झारखंड के चर्चित धर्म परिवर्तन मामले तारा सहदेव एवं रंजीत सिंह कोहली केस की आज सीबीआई कोर्ट द्वारा फैसले की तारीख निर्धारित की गई है। जिस पर सभी की निगाहें फसलों को लेकर टिकी हुई है। 6 वर्षों से चल रहे शूटर तारा सहदेव और रंजीत सिंह कोहली प्रकरण में आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है ।केस की सुनवाई सीबीआई के विशेष जज पीके शर्मा की कोर्ट में 6 वर्षों से चल रही है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाने के लिए आज की 30 सितंबर की तारीख तय की है। कोर्ट ने तीनों अपराधियों पर 2 जुलाई 2018 को आरोप तय किया था। आरोपी रणजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल के साथ हाई कोर्ट के बर्खास्त पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेन्स मुस्ताक अहमद व कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल फेस कर रही है। हिंद पीढ़ी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने 2015 में टेक ओवर किया था। 26 गवाह पेश किया वही बचाव पक्ष ने केवल चार गवाह प्रस्तुत किया। तीनों आरोपियों पर यह चार्ज है कि वह तारा से मारपीट करते थे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है ।
November 25, 2024 3: 38 am
Breaking
- दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में कल।
- सरकार बनाने की दावा पेश करने की संभावना, आज कर सकते हैं हेमंत सोरेन।
- आपसी विवाद में 2 युवकों ने की थी शंभू लोहार की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार, गया जेल।
- जियाडा के जमीन पर खुलेआम चल रहे हैं ऑटो क्लस्टर एसटीपीआई के पीछे स्क्रैप टाल ,जियाडा, स्थानीय प्रशासन अनजान या जानकर अनजान।
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार, हैंडओवर नहीं देने से भवन बना असामाजिक तत्वों का बसेरा, नए भवन में दरार बता रही है अनियमितता।
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।