धनबाद : धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत दबिश दी है। यह कार्रवाई धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दिवाकर प्रसाद द्विवेदी सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों के आवास और कार्यालयों पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने DTO के अलावा जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे, रवि और एक वकील के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। DTO का घर धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित झाडूडीह के देव विहार इलाके में है, जहां ED की दो गाड़ियां पहुंची और वहां के अपार्टमेंट के अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की खबरें आ रही हैं, हालांकि अभी तक इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह रेड एक कथित जमीन घोटाले की जांच से जुड़ी बताई जा रही है, जो राजधानी रांची से संबंधित है। माना जा रहा है कि इस केस को मैनेज करने और उसमें भ्रष्टाचार की आशंका के चलते यह छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग भी इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। ED की इस छापेमारी को लेकर अभी और भी जानकारी सामने आने की संभावना है, जिससे जमीन घोटाले और संबंधित भ्रष्टाचार के मामलों में अधिक स्पष्टता मिल सकेगी।