सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने भू-अर्जन संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त नें एनएच-32, एवं NH 33 एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न परियोजना की भी समीक्षा करते हुए भूमि अधिग्रहण से संबंधित शेष बचे राशि की भुगतान कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया। उपायुक्त नें सभी उपस्थित अंचलधिकारी को वैसे लाभुक जो भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि किसी कारण से नहीं ले रहें है। उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में समन्वय बनाकर बैठक कर मामलो का शीघ्र निष्पादन करणी काफी निर्देश दिया गया है। सम्बन्धित पदाधिकारियों को सरकार के प्रावधानो का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी पदाधिकारियों को जवाबदेही लेकर रैयतो के लंबित भुगतान को शीघ्र भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण अपर उपायुक्त सुबोध कुमार कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
November 24, 2024 5: 58 am
Breaking
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।