Saraikela (संजीव मेहता) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दस महाविद्या काली मंदिर एलआईजी 170 में चैत्र नवरात्र पर विशेष पूजन किया जा रहा है. यहां भक्तों के मनोकामना सिद्धि हेतु विशेष अनुष्ठान कराया जा रहा है. बता दें कि
दस महाविद्या काली स्थान में हर वर्ष बासंतिक दूर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है. इस पूजा में दस महाविद्या की पूर्ण समर्पण के साथ पूजा अर्चना की जाती है.
काली मंदिर के पुजारी आचार्य राजेश मिश्रा कौण्डिल्य ने बताया कि हर दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया जाता है, प्रतिदिन आरती क्षमा याचना कि जाती है, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है. मां के सभी संतान हैं इसलिए मां के पूजा का अधिकार सभी को है. इसलिए मां का दरबार सभी के लिए समान रुप से खुला रहता है. आज अभिजीत मुहूर्त में आचार्य राजेश कुमार मिश्रा कौण्डिल्य द्वारा कलश स्थापना एवं षोडशोपचार से माता की आराधना शुरू हुई है. उन्होंने विश्व कल्याण की भावना से यहां पूजा शुरू की है. उन्होंने बताया कि यहां विशेष और सामान्य सभी मिलजुल कर पूजा करते हैं.