सरायकेला: NH 33 चांडिल में अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आने से जमशेदपुर के परसुडीह खखड़ीपाड़ा की रहने वाली महिला की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही एक बच्ची समेत परिवार के अन्य सदस्य बाल बाल बच गए। इस घटना को लेकर परिवार वाले , ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा कोई सुधि नहीं लेने का विरोध करते हुए मुआवजा की मांग कर रहे। घटना के बारे में बताया जा रहा है की मृतक बबिता अपने दोनो बच्चों और पति के साथ रजरप्पा गए थे। लौटते वक्त सभी चांडिल के समीप सोराय नामक होटल में खाना खाने के उपरांत पत्नी अपने दोनो बच्चों के साथ होटल के बाहर खड़ी थी। इसी बीच सीजे दार्सल लॉजेसटिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रेलर ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। जिसमे महिला और उसका पुत्र समर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बेटी बाल बाल बच गई ।घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे ।
जहां डॉक्टरों ने बबिता को मृत घोषित कर दिया है। वही बच्चे का इलाज टीएमएच में चल रहा है। इधर सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर परिवार वालो ने कंपनी से मुआवजे की मांग की, लेकिन उनके द्वारा कोई सुधि नहीं लेने से शव के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में धरना में बैठने की चेतावनी दी है।