बहु प्रतीक्षित मांग को केंद्रीय मंत्री ने गिरिडीह रांची इन्टर सिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर जनता की मांग को पूरा कर, किया रवाना। 

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

 रांची: गिरिडीह : देश के एक महत्वपूर्ण कोयला, अबरख और स्टील उद्योग के लिए देश के मानचित्र पर विख्यात झारखंडवासीयो के बहु प्रतीक्षित मांग वर्षों बाद पूरा हुआ। गिरिडीह जिलेवासियों को दशको के इंतजार के बाद गिरिडीह से राज्य की राजधानी रांची के लिए सीधी रेल सुविधा की सेवा जनता को हुई है। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, डीआरएम केके सिन्हा, डॉ0 सरफराज अहमद, सुदीप्य कुमार सोनू , केदार हाजरा, सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से गिरिडीह-रांची इन्टर सिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विष्टाडोम कोच रहित उक्त ट्रेन का गिरिडीह से रांची तक के सफर में फिलहाल दस स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 150 सालों के बाद यह पहला मौका है कि जिलेवासीयो के लोगों को रांची के लिए सीधी रेल सेवा सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होंने इसका श्रेय केन्द्र की एनडीए सरकार को देते हुए कहा कि यह पीएम मोदी के समावेशी विकास और रेल मंत्री के प्रयासों का प्रतिफल का नतीजा है। इसके लिए उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रेन की समय सारणी में बदलाव की लोगों ने मांग की है, इसपर आगे मंत्रालय से बात किया जाएगा। कार्यक्रम को डीआरएम सहित सांसद व कई विधायकों ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता महादेव दुबे, संदीप डगैंच, पूनम प्रकाश, गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप अग्रवाल, निर्मल झुनझुनवाला समेत काफी संख्या में गणमान्य एवं बुद्धिजीवी व्यवसाय वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours