जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू नया बस्ती में देर रात 11000 तार अचानक गिरने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई,घटना 12 बजे के लगभग हुई उस समय कई लोग सो रहे थे और कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे,तभी अचानक बस्ती के ऊपर से गुजर रहे हाइ वोल्टेज तार घरों के ऊपर गिर पड़ा,जिससे एकाएक बस्ती के कई घरों के बिजली से जुड़े समाने पटाखे की तरह फूटने लगी और पूरा क्षेत्र अंधेरा में डूब गया, बताया जा रहा है कि पंचायत समिति की सदस्य प्रभा हांसदा के घर पर ही 11000 की तार टूट कर गिरी जिससे सटे कई घर चपेट में आ गई।
इस घटना से क्षेत्र वासियों को लाखों का नुकसान हुआ है और उनमें आक्रोश भी है की इससे पूर्व भी इसी तरह की घटना घटित होने पर बिजली विभाग को तार का रूट बदलने को कहा गया था,लेकिन कोई पहल नहीं हुई, इस घटना के बाद क्षेत्रवासी इतना आक्रोश में थे कि बिजली विभाग के कर्मचारी आने पर उन्हें बंधक बना लिया और नुकसान की भरपाई करते हुए क्षेत्र से तार हटाने की मांग करने लगे,इसे लेकर घंटों हंगामा होता रहा है