भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके साढ़ू शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब एक शौचालय की टंकी में लोहे का औजार गिर गया, और उसे निकालने की कोशिश के दौरान यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार, पुनीत यादव (35) अपने घर के शौचालय की टंकी में पाइप लगाते समय वहां एक औजार गिरा दिया। औजार निकालने के लिए टंकी का ढक्कन हटाया गया, और पुनीत ने टंकी में प्रवेश किया। अंदर की जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से पुनीत यादव की तुरंत ही मृत्यु हो गई। अपने पति को निकालने के प्रयास में उनकी पत्नी शाखो देवी (33) भी टंकी के अंदर चली गईं, लेकिन उन्होंने भी दम घुटने से दम तोड़ दिया। इसके बाद, दोनों को बचाने के लिए पुनीत का साढ़ू दीनानाथ यादव (45) भी टंकी में उतरे, परंतु उन्होंने भी दम घुटने से अपनी जान गंवा दी।
इस घटना ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है और गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने जब तीनों को बाहर निकाला, तब तक सभी की मृत्यु हो चुकी थी। हादसे की सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को टंकी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की इस दुखद मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है।