जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित मोहरदा बस्ती में पांच दिवसीय मां मनसा देवी पूजा का आयोजन किया जा रहा है यह मां मनसा पूजा कमेटी का 41वा वर्ष है जिसका प्रथम दिन मोहरदा बस्ती तालाब से जल कलश लेकर पूजा स्थल पर स्थापित की गई इसके बाद मंगलवार के प्रातः काल से ही पूजा आरंभ की गई जिसमें मोहरदा बस्ती के अलावा मुराकाटी और उसके आसपास क्षेत्र के सैकड़ो महिला और पुरुष भक्त पूजा में शामिल हुए पूजा की मान्यता के बारे में बस्ती के प्रधान काशीनाथ प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि मां मनसा की पूजा करने से परिवार में सर्प दोष से मुक्ति मिलती है यही कारण है कि इतने पुराने बस्ती होने के बावजूद कभी भी किसी भी परिवार के सदस्य को सर्प ने नहीं काटा है साथ ही इनकी पूजा करने से मांगी गई मन्नते भी पूरी हो जाती है।
इसके बाद मन्नत मांगने वाले अपनी सक्षमता के अनुसार पाठा को मां देवी को समर्पित करते हैं उन्होंने यहां भी बताया कि इस वर्ष देव सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें मां मनसा के परिवार सदस्य की देवी देवताओं सहित भगवान गणेश की प्रतिमा को रखा गया है वही संध्या काल में मनसा नाइट के अलावा राउरकेला और उड़ीसा के बालेश्वर से आए टीम ई द्वारा 3 दिन जात्रा का मंचन प्रस्तुत करेगी