जमशेदपुर :दुर्गा पूजा के मद्देनजर उत्पाद विभाग पूरी तरह से अवैधशराब yकारोबारी के खिलाफ सचेत है इसे लेकर एक टीम गठित की गई है जिनके द्वारा अवैध और मिलावटी शराब पर अंकुश लगाई जाएगी
जमशेदपुर में शराब के शौकीनों की संख्या काफी ज्यादा है ऐसे में शराब माफिया के द्वारा अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से की जाती है जो ज्यादातर मिलावटी होने की वजह से जान जोखीम में डालने जैसा है जिसे लेकर जमशेदपुर उत्पाद विभाग के द्वारा निरंतर अवैधशराब अड्डे और निर्माण स्थल पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाती है बावजूद इसपर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में सफलता नहीं मिल पाती है अब दुर्गा पूजा नजदीक है जिसे लेकर इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग जमशेदपुर पूरी तरह से सचेत हो गई है जिसे लेकर सहायक उत्पाद आयुक्त श्री रामलीला रवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर पर्व त्योहार के दौरान अवैध कारोबारी अपना पैर पसारने लगते हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है जो निरंतर नजर रखते हुए छापामारी कर रही है उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी देसी और अंग्रेजी शराब दुकान में भी बिचौलियों की मदद से मिलावटी शराब बिक्री करने की शिकायत आ रही है उन पर भी कार्रवाई की जा रही है पिछले दिनों विद्यापति नगर में की गई छापामारी में दोषी दो लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई वर्तमान में निरंतर जारी रहेगी