रांची : राज्य की राजधानी रांची मे बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर तड़तडाई गोलियां । दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। राजधानी के रांची लोअर बाजार रांची में एक दुकान में बैठे व्यक्ति के ऊपर ताबर तोड़ गोलियां बरसाई गई। किस्मत अच्छी रही की गोली नहीं लगी, और जान बच गई।लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली पेट्रोल पंप के पास बैटरी दुकान में बैठे दिवेश कुमार नामक के व्यक्ति पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियां चलाई । जानकारी के अनुसार दिवेश कुमार बेल बगान नामकुम थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। अपराधियों ने गोली चलाई मगर गोली जाकर कहीं और टकराई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर खादगढ़ा टीओपी प्रभारी एवम लोअर बाजार थाना की पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापामारी नाकेबंदी कर अभियान तेज कर दी है।
November 22, 2024 1: 21 am
Breaking
- एस एच ए एक्सीलेंस अवार्ड 2024: दीपक कुमार को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए टीवी नरेंद्र ने किया सम्मानित।
- मानगो मे ट्रैफिक जाम से, मुक्ति की मांग।
- क्या भारत में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया से रहेंगे दूर ?
- अरका जैन में आयोजित टेक्निका 4.0 में आईडीटीआर की छात्राओं ने लहराया परचम।
- बस पलटने से चार की मौत, दर्जनों घायल, कोलकाता से बिहार की ओर जा रही थी बस।
- आदित्यपुर आसंगी की प्राची प्रधान का अंडर 15 झारखंड क्रिकेट टीम में चयन, 21 को मिजोरम के विरुद्ध खेलेगी पहला मैच।
- पीएचईडी ने रखा बकाया अब भरना पड़ेगा नगर निगम को, वर्षों से खरकई नदी से जल लेकर हो रहा है जलापूर्ति।
- सुबह 4 बजे पोस्टल बैलेट और 7 बजे EVM का स्ट्रांग रूम खुलेगा,त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगा मतगणना।