रांची: झारखंड के जामताड़ा जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र के एसबीआई की एटीएम को अपराधियों ने तोड़कर 12 लाख लगभग 73000 रू निकल लिए , परंतु जनता के पैसे की किस्मत ने साथ दिया और चोर अपराधियों की बोलोरो गाड़ी नारायणपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अपराधियों ने डर से एटीएम मशीन और वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना से संबंधित सीएमएस कंपनी के मैनेजर फरहान अकबर ने करमाटांड थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। एटीएम कालाझरिया गांव के मुख्य रोड पर मैनेजर मंडल के घर में संचालित होती है। निशा आई कंपनी द्वारा मकान मालिक को इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंप गई है। पुलिस द्वारा मकान मलिक के मैनेजर मंडल से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि घटना के वक्त घर पर नहीं थे। मनसा पूजा के प्रसाद खाने गए हुए थे ।तभी ये घटना घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना रात्रि लगभग 2:28 मिनट की बताई जा रही है। अपराधियों द्वारा एटीएम रूम का लॉक तोड़कर अंदर घुसकर एटीएम को काटकर बोलेरो वाहन में लेकर फरार हो गए थे। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। रास्ते में उनका बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और छोड़कर डर से सभी चोर अपराधी फरार हो गए। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैैथानी ने भी घटना का निरीक्षण कर मकान मालिक एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र अपराधियों को पकड़ लिए जाने की बातें कही गई।