रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण हेतु आम जनता के सुझाव आमंत्रित करने के लिए **’अबुआ बजट पोर्टल’** और **मोबाइल ऐप** का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार झारखंड के सतत, समावेशी और सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बजट तैयार करते समय लोगों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट लोगों के सुझावों पर आधारित होगा, ताकि जनता की वास्तविक जरूरतों और अपेक्षाओं को शामिल किया जा सके। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने सुझाव, राय और विचार साझा करें, ताकि उन्हें बजट का हिस्सा बनाया जा सके।
**सुझाव देने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025**
इसके तहत, सर्वश्रेष्ठ तीन सुझाव देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वित्त विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार, बजट पदाधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अबुआ बजट पोर्टल और ऐप के माध्यम से लोग झारखंड के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच संवाद को मजबूत करना और एक संतुलित बजट तैयार करना है।