जमशेदपुर : जमशेदपुर में कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां समय से पहले छुट्टी होने पर 4 वर्षीय बच्चे को बिना उसके पैरेंट्स की उपस्थिति के स्कूल से जाने दिया गया। बच्चा अकेला अपने घर सोनारी की ओर चल पड़ा और कदमा के लिंक रोड पर पहुंच गया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के एएसआई विनय कुमार सिंह की नजर बच्चे पर पड़ी, जब वह सड़क पार करते हुए एक वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। एएसआई विनय कुमार ने गाड़ियों की चेकिंग छोड़कर तुरंत बच्चे को सुरक्षित अपने पास बुलाया और उससे उसके घर के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चे की डायरी में उसकी मां का मोबाइल नंबर मिला, जिससे उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचित किया। थोड़ी देर बाद, परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चे को सकुशल घर ले गए।इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं।
बिना पैरेंट्स की उपस्थिति में छोटे बच्चों को स्कूल से बाहर भेजने का यह मामला स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। अगर ट्रैफिक पुलिस समय पर सतर्क नहीं होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। एएसआई विनय कुमार और उनकी टीम की सतर्कता से बच्चे की जान बचाई जा सकी, जिससे यह साबित होता है कि सतर्कता और मानवता के छोटे-छोटे कार्य भी बड़े हादसों को टाल सकते हैं।