दिल्ली (प्रतीक सिंह) : मुंबई में वर्ष 2008 में हुए भीषण हमलों के एक प्रमुख योजनाकार तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी प्रतिदिन लंबी पूछताछ कर रहे हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य हमले के पीछे छिपे गहरे षड्यंत्र की परतें खोलना है। दिल्ली की अदालत द्वारा हिरासत की मंजूरी के बाद एनआईए को राणा से 18 दिनों तक पूछताछ की अनुमति मिली थी।
सूत्रों के अनुसार, राणा जांच में सहयोग कर रहा है और उससे हर दिन 8 से 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। पूछताछ की अगुवाई मुख्य जांच अधिकारी जया रॉय कर रही हैं। राणा ने अब तक केवल तीन वस्तुएं मांगी हैं – एक लेखन उपकरण, कुछ कागज और कुरान, जो उसे प्रदान किए जा चुके हैं। उसकी चिकित्सकीय देखभाल की व्यवस्था भी की गई है। उसे दिल्ली स्थित एक सुरक्षित परिसर में रखा गया है, जहां कड़ी निगरानी के बीच उसे रखा गया है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को भारत लाया गया था। उस पर देशद्रोह, हत्या, आतंक फैलाने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।