रांची : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले मे बड़ी ट्रेन हादसा घटित हुई है। जिसमें ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें दो व्यक्तियों की मौत और कई लोगों के घायल होने की बातें बताई जा रही है। मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4 बज कर 2 मिनट पर हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त होते ही चारों तरफ पटरियो पर चीख पुकार मच गई। पूरे जिला प्रशासनिक एवं रेलवे में हलचल और कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही, जो जहां पदाधिकारी के सूचना मिले,वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य मे जुट गए । सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को 4:02 पर सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने खरसावां और सरायकेला प्रभारी को तुरंत पहुंचने का आदेश दिया, जिस पर सरायकेला और खरसावाँ सहित कई थाने की पदाधिकारी 20 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए। वही आधे घंटे के अंदर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत स्वयं पहुंचकर सभी थाना प्रभारी को रिसीव करने का निर्देश देते हुए सभी नजदीक के अस्पतालों को रेड अलर्ट करते हुए वरीय पदाधिकारी की इसकी सूचना दी। मुसाबनी सीटीसी एवं रेलवे जमशेदपुर को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि चार जनरल बोगी को छोड़, बाकी सभी बोगियां बेपटरी हुई है. इसमें दो लोगों की मौत सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. वही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर राहत कार्य में जूट गए।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करेगी। जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है । वहीं जिला प्रशासन पूरे मुस्तादी के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन संयुक्त रूप से राहत बचाव कार्य में जुट कर घायलों को अस्पताल पहुंचने में लगा हुआ है। वही रेलवे के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।