सरायकेला खरसावां जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका थाना के समक्ष जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।अभियान के दौरान चौक थाना की पुलिस टीम भी उपस्थित रही। पुलिस जवानों के साथ खुद थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर भी एनएच पर मौजूद रहे। इस दौरान लंबी दूरी के वाहनों के साथ अन्य वाहनों की भी जांच की गई। जांच के क्रम में वाहनों के वैद्य परमीट, सहित रोड टेक्स समेत अन्य कागजातों के अलावा ओवर लोड आदि की भी जांच की गई।कई वाहनों का टैक्स फेल मिला, जबकि कई ओवर लोड वाहनों को पकड़ा गया।
वाहनों से करीब एक लाख 16 हजार रुपये का जुर्माना वसूला लगाया गया। इन वाहनों में किसी का टैक्स फेल था तो कोई ओवर लोड लेकर चल रहा था। वहीं दो वाहन का 56 हजार का जुर्माना जमा नहीं किए जाने के कारण वाहनों को चौका थाना में रखा गया है। लंबे अरसे के बाद हाइवे पर वाहनों की जांच होने से वाहन मालिकों में खलबली मचा हुआ था। डीटीओ ने बताया कि एनएच 33 पर अलग-अलग स्थानों में लगातार वाहनों की लगातार जांच की जाएगी।