जमशेदपुर : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कोल्हन विश्वविद्यालय में आवश्यकता घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।इसके लिए विषयवार रिक्तियो की सूची तैयार की जा रही है । इन शिक्षकों के मानदेय का भुगतान विवि अपने आंतरिकt स्रोत से करेगा।ये शिक्षक तब तक सेवा देंगे जब तक स्थाई रूप से शिक्षकों के बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है।विवि प्रशासन की ओर से बताया गया शिक्षकों की कमी को देखते हुए घंटीआधारित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर एचआरडी को भेजा था। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद अपने स्तर से ही शिक्षक बहाली करने का आदेश दिया गया है। इसमें कहा गया है,वैसे कॉलेज जहां पर शिक्षकों की भारी कमी है वहां अगले माह से इंटरनल सोर्स से शिक्षक की बहाली की जा सकती है साथ ही आवश्यकता आधारित शिक्षकों की बहाली रोस्टर के आधार पर की जाएगी।