जमशेदपुर : फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन ने अपनी मांगो को लेकर आहूत की गई दो दिवसीय हड़ताल को हेड ऑफिस के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया।घोषित हड़ताल को लेकर यूनियन के उपाध्यक्ष सपन आदक ने बताया कि 3 चार वर्षों से बैंक में कई पद रिक्त है,मेडिकल की सुविधा ना के बराबर है।जिससे ग्राहकों समुचित सुविधा नहीं दे पाने से काफी दिक्कतों सामना करना पड़ता है।वही कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा में मात्र 3 लाख रूपये ही देने का प्रावधान है,ज्यादा खर्च होने पर उसकी भरपाई बैंक द्वारा नहीं किए जाने कर्मचारियों की काफी दिक्कतें आ रही थी।जिसे लेकर अक्टूबर 2024 में भी हड़ताल पर जाने की सूचना पर वरीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने पर।हड़ताल रद्द कर दी थी,बावजूद कोई पहल नहीं की गई।
जिसे लेकर एक बार फिर रिक्त पदों को भरने एवं बीमा राशि 3 लाख के अलावा IBA के अधीन बफर राशि से स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग को लेकर 24 और 25 फरवरी को आहूत हड़ताल की घोषणा की थी।जिस पर सेंट्रल कमिश्नर के निर्देश पर 21फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक में BOI के अधिकारियों ने मांगो को स्वीकार करते हुए 2025-26 वित्तीय वर्ष में रिक्त पदों की बहाली और स्वास्थ्य सुविधा में कर्मियों को इलाज में आए खर्च पर 90 प्रतिशत और उनके आश्रितों को 75 प्रतिशत सुविधा देने के आश्वाशन पर आहूत दो दिवसीय हड़ताल को रद्द कर दिया गया। उपाध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि जल्द ही सभी मांगों को पूरी कर ली जाएगी।