रांची : हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए झारखंड के एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है। अगर 31 अक्टूबर तक हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाया गया तो समर्थन वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और जनता की मांग ही उनकी मांग है। जनता चाहती है कि हुसैनाबाद जिला बने। एनसीपी विधायक ने कहा 6 माह पूर्व ही सीएम हेमंत सोरेन को इस बात पर पत्र लिखकर हुसैनाबाद को जिला बनाने की बात की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार झारखंड आए थे तब भी उन्होंने इस मुद्दे पर सीएम से बात की थी। सीएम ने इस संबंध में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हुआ है। कमलेश ने कहा कि जब मैं मंत्री था तब अपने क्षेत्र में नव प्रखंड और दो अनुमंडल बनने की प्रक्रिया शुरू की थी। तब हुसैनाबाद को जिला बनाने का मामला आगे बढ़ा था। लेकिन सरकार भूल गई उन्होंने राज्य में बालू का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि बालू खनन पर रोक की वजह से गरीबों को बालू नहीं मिल रहा है। जबकि माफिया कालाबाजारी कर रहे हैं।
November 26, 2024 3: 16 am
Breaking
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “द क्रिएटिव कैनवास – भौतिक विज्ञान प्रतिस्पर्धा” में छात्रों ने की अपने मॉडल्स की प्रदर्शनी।
- कार्तिक मास के अंतिम सोमवार को दक्षिण भारतीययों ने राम मंदिर में की 9000 दीप प्रज्वलित।
- न ‘बटोगे तो कटोगे ‘ काम आया, न ही ‘बांग्लादेशी घुसपैठ’ का मुद्दा गरमाया, पढ़िए भाजपा के पराजय की वजहें।
- The राष्ट्रीय न्यूज़ के खबर को डीएसडब्लूओ ने गंभीरता से लेते हुए 11 माह के बेटे के साथ ठंड में भटक रही महिला को रखवाया घर में , महिला ने कहा धन्यवाद।
- The राष्ट्रीय न्यूज़ के खबर को एसडीपीओ ने लिया गंभीरता से ,कहा होगी करवाई, स्थानीय थाना को दिया निर्देश।
- जेडीयू ने निभाई गठबंधन धर्म, सरायकेला और जमशेदपुर सीट पर मिली विजय।
- नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज शुरू।
- मामा घर जगद्धात्री पूजा में आई नाबालिग युवती दस दिनों से लापता, थाना में शिकायत के बावजूद नहीं मिली है कोई सुराग।