सरायकेला /(संजीव मेहता) : दलित सेना के संस्थापक सदस्य सह समाजवादी नेता राम विनय पासवान की पुण्यतिथि मनाई गई. उनके पुण्यतिथि पर थाना रोड स्थित स्टैच्यू पर गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया और अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश महासचिव सह आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि कोल्हान के दलित पिछड़ों की आवाज राम विनय पासवान अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार सदैव अमर रहेंगे. आज उन्हें आरती दिखाकर और मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी. 1992 में मंडल आयोग की लड़ाई में उनके साथ काम करने का अवसर मिला. विशिष्ट अतिथि लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने कहा कि स्वर्गीय राम विनय पासवान उनके दादा थे, वे स्वर्गीय राम विलास पासवान के सबसे नजदीकी थे. मैंने उन्हें हमने बचपन से हमेशा दबे कुचले लोगों के लिए लड़ते देखा. आज उन्हीं के प्रेरणा पाकर हम सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अग्रसर हैं।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दलित सेना रामजी प्रसाद, चिराग पासवान फैन्स क्लब के संरक्षक, भाजपा नेत्री सुनीता पासवान, दया शंकर मिश्रा, दीपक भंडारी, लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद, चिराग पासवान फैन्स क्लब के संरक्षक अनिल मुखी, फैंस क्लब के सदस्य अविनाश कुमार, राणा राउत, सदन साव, संतोष पासवान, भाजपा नेत्री गीता गोप, अजय श्रीवास्तव, आलोक कुमार, कुंदन थापा आदि मौजूद रहे।