जमशेदपुर : 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने कोऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया इसे लेकर उन्होंने बताया कि सभी बूथों के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं इसके अलावा मतगणना कर्मियों के अलावे अन्य आने वाले लोगों के लिए आने जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्हें पास निर्गत किए जाएंगे वहीं डीसी ने बताया कि सुबह 4:00 बजे प्रत्याशियों के मौजूदगी में पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे और 5 बजे से गिनती की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी वहीं 7 बजे प्रत्याशियों के मौजूदगी में EVM के स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा।
इसके बाद 8 बजे उसकी काउंटिंग आरंभ हो जाएगी इधर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें पैरा मिलिट्री फोर्सेज, जैप6, स्टेट की पुलिस और जिला पुलिस तैनात रहेगी वही सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की जाएगी इसके लिए आवश्यक निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए गए हैं मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।