नई दिल्ली / प्रतीक सिंह : गुजरात के पोरबंदर में एक बड़ी कार्रवाई के तहत ड्रग्स के खिलाफ गुजरात एटीएस (ATS), एनसीबी (NCB) और भारतीय नौसेना ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया है। समंदर के बीचों-बीच रातभर चले इस अभियान में ईरानी बोट से लाई जा रही लगभग **700 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (Meth)** जब्त की गई है। यह बोट भारतीय समुद्री सीमा (IMBL) पर रडार की पकड़ में आई, जिसके बाद इस पर कार्रवाई की गई। जब्त ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में हजारों करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। इस ऑपरेशन के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को ईरानी नागरिक बता रहे हैं। यह गुजरात के तटीय क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की कड़ी का हिस्सा है।
इससे पहले मार्च 2024 में भी गुजरात एटीएस ने पोरबंदर के पास एक बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें 6 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किए गए थे। उस ऑपरेशन में 450 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाएं और ड्रग्स जब्त की गई थीं।गुजरात का तटीय क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के लिए संवेदनशील क्षेत्र बनता जा रहा है। इस तरह की कार्रवाइयों से सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भारतीय जलक्षेत्र में ड्रग्स तस्करी के लिए कोई जगह नहीं है। ड्रग्स के खिलाफ यह कड़ा रुख एजेंसियों के सतर्कता और प्रभावी समन्वय को दर्शाता है।