जमशेदपुर : झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की । पूर्वी सिंहभूम जिला में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को मतदान तथा 23 नवंबर को मतगणना होगी इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है।18 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशी नामाकंन प्रपत्र का क्रय एवं नामांकन दाखिल कर सकेंगे । नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।मतदान के लिए जिले के 1145 भवनों में कुल 1913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इसके अलावा कुल 18,73,589 वोटर्स है जिनमें 9,33,684 पुरुष और 9,39,742 महिला वोटर्स है । वहीं 163 थर्ड जेंडर मतदाता इस बार मतदान करेंगे। सर्विस वोटर्स की संख्या 2045 है । वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने तैयारियों एवं निर्वाचन के संबंध में जिला प्रशासन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि चुनाव के पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर सघन निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी गई है । असामाजिक तत्वों और चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान जारी है । लाइसेंसी हथियार का सत्यापन थाना स्तर से कराने का निदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है । सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस बलों की तैनाती रहेगी ।