जमशेदपुर : तीन दिनों तो लगातार जमशेदपुर में बारिश होने के बाद उड़ीसा के व्यांगवील और चांडिल डैम के फाटक खोल दिए जाने के बाद खरकाई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर डेंजर जोन से ऊपर चला गया है जिससे तटीय क्षेत्र में पानी प्रवेश कर गया। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ पारुल सिंह और जे एन ए सी के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार अपने टीम के साथ तटीय क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान इनके द्वारा जानकारी दी की मौसम विभाग की द्वारा दी गई सूचना पर पूर्व से ही प्रशासन मुस्तैद लेकिन व्यांगविल और चांडिल डैम के फाटक खोल दिए जाने से पानी प्रवेश करने को लेकर 200 लोगों को ऊंचे क्षेत्र और समुदाय भवन को बनाए गए शरण स्थल पर ले जाया गया और वहां उन्हें रहने के साथ खाने और पीने की व्यवस्था की गई है और सभी से आग्रह की गई है कि जब तक पानी का स्तर कम नहीं हो जाता तब तक वे वापस अपने घर को नहीं जाए।
वही या भी जानकारी दी की सिर्फ पानी का स्तर कम होने की ही बात नहीं है बल्कि कम होने के बाद चुनौती और बढ़ जाएगी क्योंकि साफ सफाई और मच्छर एवं कीड़े मकोड़े से बचाव के लिए कार्य करने के बाद ही इन सभी परिवारों को वापस घर पहुंचा दिया जाएगा फिलहाल आशंका जताई है की मौसम भले रुक गई है लेकिन फाटक खुले होने से जलस्तर में बढ़ोतरी होने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए रखी हुई है।