रांची: मौसम की अंगड़ाई ,और बदलते मिजाज ने राज्य भर में हो रही बारिश से हाल बेहाल कर दिया है। पिछले दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को भी राज्य में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। स्थानीय मौसम विभाग ने झारखंड में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से अगले 48 घंटों में राहत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। जहां भारी बारिश के कारण रविवार को मुख्य रूप से गढ़वा और लातेहार जिलों में कई पुलिया बह गईं है। वही फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
किसानों के अनुसार तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने कई इलाकों में खड़ी धान की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। हो रही लगातार बारिश से लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर खतरे को देखते हुए डैम के फाटक भी खोल दिए गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। वही बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंत्री बना गुप्ता ने डीसी को पीड़ितों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।