मोहित ठाकरे / महाराष्ट्र : शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को अहमदनगर में आयोजित एक सभा के दौरान कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना उनकी कभी ख्वाहिश नहीं रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2019 में भी उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई व्यक्तिगत आकांक्षा नहीं थी। ठाकरे ने यह बयान आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संदर्भ में दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जब तक जनता का समर्थन उनके साथ है, तब तक कोई उन्हें राजनीति से सेवानिवृत्त नहीं कर सकता।उद्धव ठाकरे ने यह भी संकेत दिया कि वे जनता के साथ जुड़कर उनकी सेवा करते रहेंगे, चाहे उनका पद कुछ भी हो।
ठाकरे के इस बयान से यह जाहिर होता है कि उनका राजनीतिक सफर जनता की इच्छाओं और समर्थन पर निर्भर है, न कि किसी पद या व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पर। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा जनता की सेवा करना रहा है, मुख्यमंत्री बनना नहीं।