जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान का स्थल निरीक्षण कर तैयारीयो का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, सीनियर एसपी किशोर कौशल और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के दौरे के मुख्य कार्यक्रमों में टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना और बिष्टुपुर के वोल्टास बिल्डिंग के पास एक भव्य रोड शो शामिल है। इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोल्हान की जनता को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर, टाटानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा किया जा रहा है। स्टेशन पर रंग-रोगन और अन्य सुधार कार्य जारी हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने संभाल ली है, जिसने रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। एसपीजी, आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (गोल्डन रोड पुलिस) मिलकर स्टेशन की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके अलावा, कोल्हान के आयुक्त, डीआईजी मनोज चौथे, आईजी अखिलेश झा, गृह सचिव अमिताभ कौशल और अन्य अधिकारियों ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों और कार्यक्रम की तैयारी को सुचारु और व्यवस्थित करना था, ताकि कोई चूक न हो।