मुकेश कुमार / दुमका : दुमका के जरमुंडी थाना पुलिस ने सोमवार को एसबीआई बैंक के सामने से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जो जांच में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के सदस्य निकले। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति, आशीष लाल और सन्नी दुसाध, पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के हालीशहर थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब इलाके के निवासी हैं। इन दोनों को पुलिस ने शातिर अपराधी करार दिया और जेल भेज दिया है। मंगलवार को जरमुंडी थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी एसएन मंडल ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे नियमित रूप से विभिन्न बैंक शाखाओं के अंदर और बाहर रेकी करते थे।
उनका उद्देश्य यह पता करना होता था कि कौन व्यक्ति बैंक से अधिक पैसा निकाल रहा है। इसके बाद, वे उन व्यक्तियों का पीछा करते थे और मौका पाकर रास्ते में उनका पैसा लूटकर बाइक से फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार, इन दोनों आरोपियों ने झारखंड के विभिन्न जिलों जैसे देवघर, दुमका, और साहिबगंज के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।
ये अपराधी कई राज्यों में सक्रिय रह चुके हैं और इनके गिरोह की गतिविधियों से आम लोग हमेशा सतर्क रहते थे। पुलिस का मानना है कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए आगे की जांच की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच जारी है, जिससे अन्य संभावित अपराधियों को भी पकड़ा जा सके।