रांची: राज्य में कुछ दिन पूर्व हुए आईएएस की बड़े पैमाने पर तबादले के बाद अब राज्य में डीआईजी, एसएसपी, एसपी की ट्रांसफर पोस्टिंग शीघ्र होने की संभावनाएं बढ़ गई है, और संभवत: सूची तैयार सूत्रों के अनुसार हो जाने की बातें कही जा रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के सभी विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहे हैं। वहीं अब पुलिस विभाग के आईपीएस में भी बड़े पैमाने पर डीआईजी एसएसपी और एसपी के ट्रांसफर पोस्टिंग की जा सकती है। आगामी चुनाव को देखते हुए या विधि व्यवस्था चुनाव के संधारण के लिए आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग होने की सूत्रों के अनुसार खबरें आ रही है। जो कभी भी आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हो सकती है। विगत कुछ दिनों पहले ही आईएएस सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग किए गए हैं । वहीं अब डीआईजी एसएसपी एसपी कि शीघ्र ट्रांसफर पोस्टिंग होने की बातें सूत्रों के अनुसार कहीं जा रही है । जो सूत्रों के अनुसार कभी भी ट्रांसफर पोस्टिंग हो सकती है।
November 24, 2024 10: 51 am
Breaking
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार, हैंडओवर नहीं देने से भवन बना असामाजिक तत्वों का बसेरा, नए भवन में दरार बता रही है अनियमितता।
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।