9 मार्च से गरीब बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लास की होगी शुरुआत। 

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

जमशेदपुर : 9 मार्च से गरीब बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लास की शुरुआत की जाएगी | अब गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी बोलेंगे | उक्त बातें रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने भुइयाडीह मे रोटी बैंक द्वारा संचालित कार्यक्रम *कहानी सुनो* मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे | उन्होंने कहा कि भुइयाडीह एवं आसपास के क्षेत्र के के बच्चे अब निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लास का लाभ ले पाएंगे, तथा फर्राटेदार अंग्रेजी बोल पाएंगे |

उन्होंने बताया कि क्लास 7 से ऊपर के बच्चों के लिए यह कोर्स आरम्भ किया जा रहा है, जिसके लिए एडमिशन आरम्भ हो चूका है | छायानगर स्थित रोटी बैंक के कार्यालय मे दोपहर दो से पांच बजे तक नामांकन लिया जा सकता है | रविवार को शाम4बजे से सुभश्री दत्ता के देखरेख मे क्लास आरम्भ किया जायेगा | मनोज मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय मे जल्द ही कम्प्यूटर क्लास भी आरम्भ किये जायेंगे | आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ कहानी सुनो कार्यक्रम की प्रभारी सुभश्री दत्ता, रीना दास, प्रीति कुमारी, सोमवारी, अंजू, अनीसा साव , राधिका साव लक्ष्मी सुनानी,अर्जुन, सहित काफ़ी संख्या मे बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद थे |

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours