कैप्शन : प्रेसवार्ता की तस्वीर
Saraikela (संजीव मेहता) :
आठ महीने की मशक्कत के बाद सरायकेला पुलिस ने पद्मश्री छूटनी महतो का चोरी गया स्कोर्पियो कार को पलामू से ढूंढ निकाला है और चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्त में आए युवकों में धनबाद निवासी सुग्रीव कुमार एवं पलामू निवासी कवलधारी विश्वकर्मा शामिल है. विगत 21 जून 2024 को मुड़िया निवासी रमजान अली की स्कॉर्पियो संख्या JH05BS- 2034 की चोरी हो गई थी. उक्त स्कॉर्पियो में पद्मश्री छुटनी महतो चलती थी. रमजान अली के रोजगार का साधन भी स्कॉर्पियो ही था. छुटनी महतो ने स्कॉर्पियो की बरामदगी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से भी मुलाकात कर की थी. कल्पना सोरेन ने डीसी एवं एसपी को खास तौर पर उक्त वाहन को ढूंढने का निर्देश दिया था. इस कांड के जांच अधिकारी रमण विश्वकर्मा एवं रामरेखा पासवान ने दिनरात मेहनत कर तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस चर्चित मामले का अंततः खुलासा कर दिया. यह जानकारी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने कांड के उद्भेदन पर प्रसन्नता जाहिर की और जांच अधिकारियों को सुसेवांक देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर काफी प्रेशर था. जिसे सफलता पूर्वक उद्वेदन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने संगठित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया था. चोरी के बाद नंबर प्लेट बदलकर प्रयोग किया जा रहा था. इसे पलामू से बरामद किया गया.