Saraikela (संजीव मेहता) : ओड़िसा में आयोजित 39वें हैंडबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टाटा स्टील के खेल अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल के कोच हसन इमाम मल्लिक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. यह प्रतियोगिता गुरुवार को आरंभ हो रहा है जिसका उद्घाटन ओड़िसा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने किया है.
इस बात की जानकारी देते हुए हसन इमाम मल्लिक ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एक राष्ट्रीय टीम के चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हें यह जिम्मा हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक्सक्यूटिव ऑफिसर डॉ आनंदेश्वर पांडेय और जेनरल सेक्रेटरी डॉ तेजराज सिंह ने सौंपी है जिसके लिए हम उनके आभारी हैं. इस प्रतियोगिता के बाद आनेवाले अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भारत की हैंडबॉल टीम दुनिया भर में परचम लहराएगी.