Saraikela (संजीव मेहता) : 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाले राजकीय चैत्र पर्व -सह- “छऊ महोत्सव” का उद्घाटन शुक्रवार की शाम दीपक बिरुआ, मंत्री राजस्व, निबंध एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) -सह-परिवहन विभाग, झारखंड सरकार ने किया. इस मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में सांसद जोबा मांझी, विधायक सविता महतो और दशरथ गागराई मुख्य रूप में मौजूद रहे.
उद्घाटन सत्र में डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुनायत, एसडीओ नियति निवेदिता आदि भी मौजूद रहे. महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर हुआ. मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुआ ने अपने संबोधन में छऊ के संरक्षण और संवर्धन की बातें कहीं. वहीं उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी साझा की. बता दें कि 3 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में छऊ के तीनों शैलियों सरायकेला, खरसावां औऱ मानभूम शैली के कलाकारों का प्रदर्शन के साथ कई गांव से आये छऊ दल की टीमें अपनी कला प्रस्तुत करेगी.