रांची : ईडी की कार्रवाई ने झारखंड की राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में भूचाल ला दिया है ।आए दिन ईडी की कही न कही छापेेमारी और कार्रवाई हो रही है। जैसे-जैसे सुनो नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पावर गेम के प्रभाव भी बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों पर सरकार की जांच एजेंसियो की दविश और जांच की दायरा बढ़ती जा रही है। ईडी ने शराब घोटाले में योगेंद्र तिवारी को पिछले 14 दिनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जिसकी आज अवधि समाप्त हो जाएगी ,और जेल भेजे दिए जाएंगे। ईडी ने योगेंद्र तिवारी और अभिषेक झा को आमने-सामने कर कई मामले को लेकर पूछताछ की है। जिसमें कई राज खुलने की बातें सूत्रो के अनुसार बताई जा रही है। वहीं पूछताछ में योगेंद्र तिवारी ने कई नेताओं अफसरो के नाम भी संरक्षण देने को लेकर उजागर किए गए हैं। जिससे ईडी बहुत जल्द ही पूछताछ करने वाली है। योगेंद्र तिवारी द्वारा बताए गए नाम और खोले गए राज से राज्य की राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में अफरा तफरी और भय का माहौल बना हुआ है।