सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सबसे रिहायशी क्षेत्र के वार्ड 17 में स्थित प्रभात पार्क के दर्जनों पेड़ को काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब मेन्टेन्स करने के लिए ठेकेदार को घूमने वाले से शुल्क नहीं मिल रहा था तो अब इससे कमाई करने के लिए नई तरकीब निकाली है. ठेकेदार पार्क में फ़ूड प्लाजा स्थापित करने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए पार्क में लगाए गए दर्जनों पेड़ को काट दिया गया है. इस बात की जानकारी होने पर बुधवार की देर शाम वार्ड के बुद्धिजीवियों ने एक बैठक कर आक्रोश जताया है और ठेकेदार के इस कदम का कड़ा विरोध किया है. वार्ड के बुद्धिजीवी पूर्व मार्केटिंग सप्लाई ऑफिसर रामचंद्र पासवान और राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह पार्क आवास बोर्ड ने यहां के कॉलोनी वासियों के लिए छोड़ा था, जिसमें यहां के बड़े बुजुर्ग औऱ महिलाएं और बच्चे टहलने कूदने का काम करते थे, जिसे नगर निगम ने सजाने संवारने के नाम पर पहले घेराबंदी की फिर इसे रखरखाव के लिए एक ठेकेदार के हाथों दे दिया है. जो पार्क में तालाबंदी कर पार्क के अंदर लगे पेड़ को काटकर यहां फ़ूड प्लाजा स्थापित करने जा रही है।
जिसका हम सब विरोध करेंगे और जल्द ही इस बात को लेकर नगर निगम के प्रशासक और एसडीएम एवं डीसी से मिलेंगे. वार्ड 17 के बुद्धिजीवियों ने बुधवार की शाम बैठक कर रणनीति बनाई है. बैठक के बाद बुद्धिजीवियों ने प्रभात पार्क के किनारे सजी अवैध दुकानों के दुकानदारों को भी सचेत किया और उन्हें दुकानों को सड़क के किनारे से 5 फीट अंदर करने को कहा है. बता दें कि प्रभात पार्क के किनारे ढाबा जैसे दर्जनों दुकानें लग रही है जिससे मैन रोड पर पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो गई है और आये दिन यहां दुर्घटना हो रही है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं की.