जमशेदपुर: भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को बड़े ही उत्सव और धूमधाम के साथ मिठाइयों के वितरण कर शुभकामनाएं देते हुए मनाई जाती है। लेकिन इस वर्ष बरसात ने सारे तैयारी पर पानी फेर दिया है ।जिस रफ्तार से तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। उसे भगवान विश्वकर्मा की तैयारीया फीका पड़ गया है। सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के रचयिता और देवताओं के वास्तुकार के रूप में माना जाता है। ऐसे में विश्वकर्मा दिवस के मौके पर भक्त सच्चे मन से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं, उनसे आशीर्वाद मांगते हैं, साथ ही एक-दूसके को इस खास पर्व पर मिठाईयां देते हुए ढेरों सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।
विश्वकर्मा पूजा के लिए बाजारों में तरह-तरह की मिठाइयां बनकर तैयार रहती है और सजावट के सामान भी खूब दिखते हैं परंतु इस बार सभी दुकानदारों की उम्मीद पर बरसात ने पानी फेर दिया है और सभी दुकानदार बाजार लगाकर निराश बैठे हुए हैं।