सरायकेला / (संजीव मेहता) : यादव समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक शनिवार की शाम आदित्यपुर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य दिनांक 09 फरवरी 2025 को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में आयोजित होने वाले वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह (वनभोज) की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करना था। बैठक में उपस्थित सभी संगठन सचिवों और उपसमितियों के अध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी रखने पर सहमति व्यक्त की ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार ने सभी उपसमितियों के अध्यक्षों को उनके उत्तरदायित्वों के प्रति सजग और सक्रिय रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के संयोजक राजकिशोर यादव ने अब तक की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, श्रीराम यादव, एस. एन. यादव, राजेश यादव, जनार्दन कुमार, सुधांशु कुमार, संतोष सिंह, रामजी यादव, शिवकुमार यादव, मथुरा प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति का उद्देश्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करना और यादव समाज के बीच एकजुटता को और भी मजबूत बनाना है।