जमशेदपुर : बीती रात गोलमुरी थाना अंतर्गत टिंप्लेट में गलत तरीका से वाहन चलाने का विरोध करने पर 27 वर्ष से एक युवक की कार में सवार युवकों ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना को लेकर परिजन सुबह गोलमुरी थाना पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। घटना के बारे में मृतक के भाई दलवीर ने बताया कि बीती रात टेंप्लेट कंपनी में कार्यरत कर्मी के रिटायरमेंट होने पर दी गई पार्टी में उसका भाई मनदीप सिंह शामिल होने गया था। जहां से रात 11:00 बजे वह अपने एक साथी रॉकी के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था इसी बीच एक कार में सवार तीन युवक सवार थे। जिनके द्वारा नशे के हालात में गलत तरीका से गाड़ी चला रहे थे। जिससे टकराने का अंदेशा होने पर मंजीत और रॉकी ने युवकों का विरोध किया। जिसके बाद नशे में धुत युवकों ने गाड़ी रोक कर धारदार हथियार से मनदीप सिंह के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं उसके साथी रॉकी के पीठ में वार करने से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया इस घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां मनदीप सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही रॉकी का इलाज किया जा रहा है। घटना में शामिल एक युवक का नाम जयदीप बताया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल 3 आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई वाहन को भी जब्त कर ली गई है, वही जल्दी ही फरार एक और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।