सरायकेला : खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सुधापुर गांव स्थित ग्राम उन्नयन मिशन स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षक रहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती दिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर जयंती मनाई गई l साथ ही उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई l वही इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर अच्छे इंसान बनने का संकल्प लिया गया l वही आज का दिन गुरुओं के प्रति शिष्यों का सम्मान प्रकट करने का खास दिन होता है, स्कूल के शिक्षिका रीता नायक ने बताई की 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद किया गया l आज के दिन शिष्यों को गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने खास दिन होता है,जब शिष्य गुरु का सम्मान देते है बदले में गुरु शिष्यों को आशीर्वाद देते है उन्होंने कहा की गुरु बिना ज्ञान नही होता, शिक्षक समाज का आइना होता है l मौके पर स्कूल के निर्देशक रंजीत मंडल,शिक्षिका शिंकी नायक, सपना,पूजा तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थी
November 24, 2024 6: 21 am
Breaking
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।