जमशेदपुर : जमशेदपुर के एक पॉश इलाका जहां एक तरफ टिनप्लेट कंपनी तो दूसरी ओर काली मंदिर और उसके तीन छोर पर कंपनी के क्वार्टर से घिरी घनी आबादी। लेकिन विडंबना यह है की इसके मुख्य सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात के दिनों में जल जमाव की स्तिथि उत्पन्न हो जाती ऐसे ही स्तिथि पिछले 2 महीने से बनी हुई है लेकिन इस बार यह जल जमाव बरसात के पानी से नही बल्कि नाला का गंदा पानी के वजह से हुआ है। इस गंदे पानी से होकर मंदिर जाने वाले भक्तगण,कंपनी के कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों की ओर जाने वाले इससे होकर गुजरते है विकट स्तिथि तब उत्पन्न हो जाती है जब बड़े वाहन गुजरने के दौरान गंदा पानी का छींटे राहगीरों पर पड़ने से कपड़े गंदे हो जाते है और विवाद का रूप ले लेता है।
वही इस गंदे पानी से बचने के लिए पैदल चलने वाले जान जोखिम में डालकर नाले के ऊपर बने ऊंचे दीवार के ऊपर से होकर पार करते है बहरहाल इस समस्या को लेकर लोगो में कंपनी और प्रशासन के अनदेखी को लेकर नाराजगी है।वही क्षेत्र के समाजसेवी एवं भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष अप्पा राव ने क्षेत्र के लोगो के साथ जे एन ए सी के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से भेंट कर अविलंब इस समस्या का निदान करने की मांग है।