सरायकेला /( संजीव मेहता ) : सरायकेला थाना क्षेत्र में पानी में डूबने की दो अलग-अलग घटना में दो महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हुई है. पहली घटना सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत ठेंटरी साई के 32 वर्षीय आशीष कामिला कि खरकई नदी में डूबने से मौत हुई है. घटना बुधवार की सुबह 6:30 के आसपास की है. बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय आशीष कामिला आज सुबह नहाने के लिए खरकई नदी के जगन्नाथ मंदिर घाट गया था, इस दौरान वह पानी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को मिर्गी का दौरा पड़ता था. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि नहाने के क्रम में उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा और वही उसकी मौत हो गई है. क्योंकि जहां मृतक का शव जहां पड़ा था वहां पानी लगभग डेढ़ फीट के आसपास थी।
घटना की सूचना मिलती ही भाजपा नेता सानंद आचार्य घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी, तथा काफी तत्परता से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को नदी से बाहर किया. पुलिस शव अपने कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई है. दूसरी घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के ही अंतर्गत पांड्रा गांव की है जहां आज सुबह 8 बजे के आसपास दो महिलाएं तालाब में नहाने के लिए गई थी, किंतु नहाने के क्रम में गहरे पानी में चली गई और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी लोगों के सहयोग से दोनों महिलाओं को तालाब से बाहर निकल गया परंतु तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।