Saraikela (संजीव मेहता) : आदित्यपुर के थाना रोड में पेट्रोल पंप के पीछे एक पवित्र शीतला मंदिर है जिसका अस्तित्व इन दिनों खतरे में है. मंदिर के अस्तित्व पर संकट है. स्थल निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि मंदिर के रास्ते धुनिया बस्ती के लोगों द्वारा अवरुद्ध कर के रखा है. बस्ती के लोगों द्वारा मंदिर परिसर की स्वच्छता को भी संकट में ला दिया गया है. बस्ती वासी मंदिर की पवित्रता और स्वच्छता को ध्यान नहीं रख रहे हैं, निरीक्षण के दौरान पाया कि मंदिर परिसर में ही लोग खाट बिछाकर सो रहे हैं, कोई खा रहा है कोई सोकर मोबाइल चला रहा है.
बता दें कि इस मंदिर की स्वच्छता और अस्तित्व के लिए माता शीतला के भक्तों ने हाई कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर ही करीब 10 वर्ष पूर्व मंदिर परिसर को खाली भी कराया गया था. लेकिन वर्तमान में मंदिर के अस्तित्व पर दोबारा बस्ती वासियों का कब्जा हो गया है.