जमशेदपुर : युवाओ में तनाव और नशा से मुक्ति को लेकर जमशेदपुर के प्रतिष्टित शीतला माता मंदिर कमिटी ने युवा कीर्तनयास का शुभारंभ की है जिसके माध्यम से युवाओ को इससे दूर रखने का प्रयास किया जाएगा ।साकची स्तिथ शीतला माता मंदिर सबसे पुराने मंदिरों में माना जाता है जहां आयोजित दुर्गा पूजा के माध्यम से लोगो को एक ओर जहाँ पर्यावरण को लेकर संदेश देते आया है वही इस वर्ष युवा कीर्तनयास का शुभारंभ किया गया इसका उद्देश्य वर्तमान समय मे तनावग्रस्त रहने एवम नशा की ओर रुख करते युवाओ को आध्यात्मिक के माध्यम से इन कुरीतियो से दूर रखना है साथ ही हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक के प्रति जागरुक करना है जिसे लेकर मंदिर प्रांगण में प्रति मंगलवार को कीर्तनयास का आयोजन किया जाएगा जिसमे शहर के युवा शामिल होंगे युवा कीर्तनयास के प्रथम दिन इस्कॉन और युवा कीर्तनयास कि संयुक्त रूप से युवक एवम युवतियों की टीम ने हरे रामा हरे कृष्ना की धुन पर जमकर झूमे इस दौरान मंदिर आये श्रद्धालुओ ने भी इसमें शामिल हुए
November 24, 2024 10: 54 am
Breaking
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार, हैंडओवर नहीं देने से भवन बना असामाजिक तत्वों का बसेरा, नए भवन में दरार बता रही है अनियमितता।
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।