सरायकेला (संजीव मेहता) : श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति आदित्यपुर एवं विश्व चित्रांश परिवार ( ट्रस्ट) गाजियाबाद के नेत्र जांच शिविर का रविवार को 105 लोगों ने लाभ उठाया है. शिविर में एएसजी नेत्र अस्पताल एवं इंडियन वेलफेयर सोसाइटी ने सहयोग किया. शिविर एमआईजी चित्रगुप्त मंदिर में निःशुल्क लगाया गया था.
शिविर में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक रंजन प्रदीप, अध्यक्ष सूरज भूषण प्रसाद, महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गुंजन सहाय, मधुकर श्रीवास्तव, सचिव मनोज कुमार सिन्हा, आलोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज सिन्हा, डॉ कुमकुम सिन्हा, रोहित सिन्हा, श्वेता सिन्हा, आरती सिन्हा, रजनी श्रीवास्तव, कृष्णा श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिन्हा, अंकित शुभम् , धीरेन्द्र प्रसाद, राजू प्रसाद, इंडियन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश दास, सचिव राजेश आनन्द, एम आई जी कॉलोनी दूर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष नरेश कुमार तनेजा, मनोज कुमार गौड़ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.