जमशेदपुर : 19 फरवरी को धातकीडीह में हुई गोली चालन के मामले में उद्भेदन करते हुए जिला पुलिस ने सात आरोपियों को तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिभाशीष ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आरोपी मनोज विभर और विशाल विभर दोनों का घायल शुभम घोष के साथ स्कूल के समय से विवाद चल रहा आ रहा है, जिसका परिणाम जानलेवा हमला से हुआ। सिटी एसपी ने बताया कि शुभम अपने साथियों के साथ हमेशा मनोज और विशाल के साथ विवाद करता रहता था और फेसबुक में भी इन दोनों के खिलाफ अपशब्द भाषा का प्रयोग और धमकी देता था,जिससे दोनों आरोपी को यह महसूस होने लगा कि शुभम उनकी हत्या कर देगा, जिसे लेकर इन दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने का साजिश रची और 19 तारीख को धातकीडीह में ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया जो टीएमएच में इलाजरत है।
घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी की गई जिसमें से घटना में शामिल कुछ अपराधियों को कोलकाता से भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मनोज विभर ,विशाल विभर,शोएब अख्तर उर्फ शिबू, सोमेश राव, मोहम्मद आसिफ, परवेज खान उर्फ कैश खान और सोनू झा उर्फ विकास कुमार झा है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त की गई तीन ऑटोमेटिक पिस्टल,7 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और स्कूटी के साथ मोबाइल जप्त की है। वही सभी अपराधियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक विरासत में भेज दिया गया।