*योजनाओं के प्रति जागरूक करने तथा योजनाबद्ध तरीके से लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश…*
*पंचायतों में आयोजित शिविरों में आने वाले सभी लोगों के मामलों को पूरी गंभीरता से लें एवं यथासंभव ऑन-द-स्पॉट निष्पादन की दिशा में प्रयास करें- उप विकास आयुक्त.
सरायकेला:-उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियर की अध्यक्षता में *”आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों, निष्पादन तथा लंबित मामलों के ससमय निष्पादन को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतो में आयोजित शिविरों में अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना, राशन कार्ड, KCC समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों एवं अब तक निष्पादित किए गए आवेदनों की समीक्षा के क्रम में विभिन्न माध्यम से लोगों को शिविरों तथा योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं योजनाबद्ध तरीके से लाभुकों को लाभ देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कम डिस्पोज़ल वाले प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों से कम निष्पादन के कारणों से अवगत हो कार्य योजना निर्धारित कर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा जिन मुख्य योजनाओं को चिन्हित किया गया है, उनमे सभी अधिकारियों का यह दायित्व है कि उन सभी योजनाओं में शत प्रतिशत योग्य लाभुक योजना का लाभ लें।
उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकार की सभी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखें। कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में आने वाले सभी लोगों के मामलों को पूरी गंभीरता से लें एवं यथासंभव ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में निदेशक डी.आर.डी.ए श्री अजय कुमार तिर्की, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।