Advertisements
Advertisements
सरायकेला:(संजीव मेहता) : टाटा कम्पनी के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती पर कॉइन कलेक्टर क्लब, साकची, जमशेदपुर में तीन दिवसीय 3 मार्च से 5 मार्च 2025 सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.
Advertisement
इसमें टाटा जी के सिक्के, डाक टिकट, दुर्लभ टोकन, मेडल एवं एंटीक प्रदर्शित किए जाएंगे. जानकारी देते हुए क्लब के महासचिव प्रेम पीयूष कुमार ने देते हुए जमशेदपुर एवं आस पास के रहने वालों से अनुरोध किया है कि वो अपने ज्ञान बढ़ाने और इतिहास जानने के लिए अपने परिवार एवं मित्रों के साथ देखने जरूर पधारें.
Advertisement