सरायकेला: सरायकेला थाना प्रभारी की दुर्भाग्य है कि दो थाना प्रभारी पर पर लगातार गाज गिरती आ रही है। इससे पूर्व के थाना प्रभारी मनोहर कुमार पर बल मित्र थाने में हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए गए हैं, और अभी भूमिगत है। उनके बाद नीतीश कुमार थाना प्रभारी बनाए गए जो आज वह भी नाबालिक की आत्महत्या मामले में लाइन क्लोज कर दिए गए हैं।सरायकेला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 की विधवा उमा राणा के 16 वर्षीय नाबालिक पुत्र सागर राणा पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने तथा₹50000 मांगने को लेकर बीती रात ट्रेन के आगे कुद कर आत्महत्या करने के मामले को स्थानीय लोगों ने गंभीरता से लिया और इसके विरोध में शव को लेकर कर उत्तेजित लोगों ने सरायकेला थाना का घेराव कर दिया। दोपहर 1:00 बजे के आसपास एसडीपीओ हरविंदर सिंह पहुंचकर उत्तेजित लोगों को शांत कराया, परंतु उत्तेजित लोग शांत नहीं हुए और मामले को लेकर एसपीओ दिनेश कुमार साहू एवं थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करने लगे।मृतक की मां उमा देवी द्वारा में दर्ज कराई लिखित शिकायत में कहा गया है कि उसके नाबालिक पुत्र द्वारा एक सेकंडहैंड मोबाइल फोन खरीदा गया था। बुधवार की शाम 5:05 में सरायकेला थाना के एसपीओ दिनेश कुमार साहू उसके घर पर पहुंचकर नाबालिक पुत्र के बारे में पूछताछ की परंतु वह घर में नहीं मिला। पूछे जाने पर बताया गया उनके पुत्र द्वारा चोरी की मोबाइल खरीदी गई है, इस मामले में 20 साल का जेल भी हो सकता है।परंतु ₹50000 देने पर मामला रफा-दफा हो जाएगा। दिनेश के बातों से नाबालिक काफी भयभीत हो गया।
मृतक के मां ने बताया रात लगभग 12:00 बजे के आसपास फोन पर सूचना मिली कि उसके नाबालिक सीनी रेलवे स्टेशन के आउटर में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर परिवार एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और मृतक सागर राणा का शव सरायकेला लाए । गुरुवार को सुबह परिजनों के साथ स्थानीय लोग सागर राणा का शव लेकर थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर दिया। घटना के विरोध में लोग उत्तेजित होकर मामले की निष्पक्ष जांच तथा दिनेश साहू की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह थाना पहुंचे और लोगों से वार्ता करने लगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले मामले की निष्पक्ष जांच होगी। प्रेस को बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के निर्देशानुसार थाना प्रभारी को तत्काल हटा दिया गया और उन्हें पुलिस केंद्र में पदस्थापित कर दिया गया है। उन्होंने कहा एसपीओ पर भी कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले की जांच इंस्पेक्टर लेवल के पदाधिकारी से कराई जा रही है।इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और इसकी निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष जांच को लेकर फिलहाल थाना प्रभारी नीतीश कुमार को तुरंत पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया गया है ताकि जांच में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो। एसपी ने कहा जल्द ही सरायकेला के नए थाना प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।