सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ट्रॉफीक डीएसपी के कार्यालय पदस्थापित करने के लिए सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने सरकार से अनुशंसा की है। अपने कार्यालय में द राष्ट्रीय न्यूज़ से बातचीत में कहा कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया बड़े भू भाग पर अवस्थित है। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का लंबा चौड़ा क्षेत्र है। कांड्रा ,गम्हरिया ,आदित्यपुर आर आई टी, को मिलकर बड़े क्षेत्र हो जाते हैं। जो सरायकेला जिला मुख्यालय से दूर पर अवस्थित है। जहां की जनसंख्या काफी अधिक है, सुरक्षा के दृष्टि से वहां एक नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय की स्थापना आवश्य रूप से जनहित में महसूस की जा रही है। जनहित की भी मांग है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की कार्यालय आदित्यपुर में होनी चाहिए। जिसे जनहित में देखते हुए सरकार से आदित्यपुर में नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय और ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय स्थापित करने के लिए सरकार से अनुशंसा की गई है। आशा है कि जल्द ही सरकार इस पर विचार करते हुए कार्यालय स्थापित कर सकती है।
सरायकेला खरसावां जिले नक्सली क्षेत्र से भी प्रभावित है। विधि व्यवस्था को लेकर अक्सर आदित्यपुर ,आर आई टी, गम्हरिया, कांड्रा ,क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। आदित्यपुर में नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय स्थापित होने से विधि व्यवस्था संधारण में काफी सहूलियते होंगी ।जिसको देखते हुए यह निर्णय लेकर सरकार से अनुशंसा की गई है।